16 सितंबर को अमित शाह का बिहार दौरा, झंझारपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, BJP की तैयारी से घमंडियां गठबंधन की उड़ी नींद: नित्यानंद

16 सितंबर को अमित शाह का बिहार दौरा, झंझारपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, BJP की तैयारी से घमंडियां गठबंधन की उड़ी नींद: नित्यानंद

MADHUBANI: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को बिहार आ रहे हैं। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है। अमित शाह के झंझारपुर लोक सभा में प्रवास कार्यक्रम के दौरान झंझारपुर में आयोजित जनसभा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और संजय जयसवाल आज झंझारपुर पहुंचे।


यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात की और ललित कर्पूरी स्टेडियम का भी दौरा कर तैयारियों और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। नित्यानंद ने कहा कि अमित शाह के भाषण को सुनने का इंतजार बीजेपी कार्यकर्ता तो कर ही रहे हैं यहां की जनता भी काफी उत्साहित है। भारी संख्या में लोगों के जनसभा में आने की उम्मीद है। 


वहीं विरोधियों पर तंज कसते हुए नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म समभाव की बात करती है और उसमें विश्वास करती है। जबकि घमंडियां गठबंधन हिंदुओं और सनातन धर्म को गाली देती है। भारतीय जनता पार्टी की तैयारी से घमंडियां गठबंधन की नींद उड़ी हुई है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट