16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Oct 2022 09:17:17 AM IST

16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

SASARAM: 16 साल के लड़के का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। 



सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गई है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। किसी का कहना है कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या कर दी गई है। लेकिन हैरानी की बात है कि युवक की उम्र केवल 16 साल है। ऐसे में उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है।



फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।