16 साल बाद 26 मई को मोतिहारी आएंगे आनंद मोहन, अपने नेता के स्वागत में जुटे फ्रेंड्स ऑफ आनंद टीम

16 साल बाद 26 मई को मोतिहारी आएंगे आनंद मोहन, अपने नेता के स्वागत में जुटे फ्रेंड्स ऑफ आनंद टीम

MOTIHARI: पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से बाहर आने के बाद से उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। आनंद मोहन 26 मई को मोतिहारी आएंगे। उनके भव्य स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता अभी से ही जुट गये हैं। पूर्वी चंपारण में आयोजित इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले मोतिहारी के पताही हाईस्कूल मैदान में 26 मई को एक कार्यक्रम आयोजित की गयी है। जिसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन शामिल होंगे। 


वे इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी व पूर्व सांसद लवली आनंद, पुत्र व शिवहर से विधायक चेतन आनंद और अंशुमान आनंद भी शामिल होंगे। बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद आनंद मोहन 16 साल बाद मोतिहारी आ रहे हैं। वे 25 मई की शाम को मोतिहारी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 26 मई को वे पताही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। फ्रेंड्स ऑफ आनंद की पूरी टीम इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं। 


बता दें कि आनंद मोहन के जेल से छूटने के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है। पार्टी के कई नेता सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि आनंद मोहन की आड़ में सरकार ने अन्य दुर्दांत अपराधियों को क्यों छोड़ दिया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी बिहार सरकार को नोटिस दिया है कि किस परिस्थिति में आनंद मोहन को छोड़ा गया इस पर बिहार सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे।


आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैया की बर्बर हत्या कांड के आरोपी हैं। इस मामले में उन्हें पहले फांसी और फिर आजीवन कारावास की सजा दी गई । 1994 में मुजफ्फरपुर में एनएच 28 पर खबरा गांव के पास कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी। नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने जेल कानून में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया।