1544 पदों के लिए IDBI में निकली वैकेंसी, 17 जून तक लास्ट डेट

1544 पदों के लिए IDBI में निकली वैकेंसी, 17 जून तक लास्ट डेट

DESK: यह खबर बैंकिंग की तैयारी कर रहे उन युवाओं के लिए है जो बैंकिंग क्षेत्र में काम करने चाहते हैं। क्योंकि IDBI ने एक्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के 1544 पदों की बहाली के लिए वैकेन्सी निकाली है। ONLINE आवेदन 3 जून 2022 से भरे जा सकते हैं। इसके लिए IDBI बैंक के आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ONLINE आवेदन कर सकते हैं। ONLINE आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2022 निर्धारित की गई है।


IDBI बैंक में 1544 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें एग्जीक्यूटिव के 1044 पद और असिस्टेंट मैनेजर के 500 पद हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या किसी अन्य उच्च शिक्षण संस्थान से छात्र-छात्राओं को स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। एग्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थी की  न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। 


जबकि असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये है जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।