कर्नाटक में स्पीकर का बड़ा फैसला, 14 बागी विधायक अयोग्य करार

1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 28 Jul 2019 12:40:33 PM IST

कर्नाटक में स्पीकर का बड़ा फैसला, 14 बागी विधायक अयोग्य करार

- फ़ोटो

DESK : कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां 14 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कांग्रेस के 11 बागी विधायकों और जेडीएस के 3 बागी विधायकों की सदस्यता स्पीकर के आर रमेश कुमार ने रद्द करने का ऐलान किया. सभी बागी विधायकों के सदस्यता रद्द करने का ऐलान करने के बाद स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैंने कोई चालाकी या ड्रामा नहीं किया, बल्कि सौम्य तरीके से फैसला लिया है. बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है, उससे पहले स्पीकर ने सभी बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. अबतक कर्णाटक विधानसभा के 17 विधायक अयोग्य करार दिए जा चुके हैं. जिसके बाद अब विधानसभा में विधायकों की संख्या 207 बची है. यानी बीएस येदियुरप्पा सरकार को बहुमत के लिए 105 का जादुई आंकड़ा चाहिए.