1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Fri, 08 Nov 2019 11:50:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मांझी के झटके से बेचैन महागठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए नीतीश सरकार के खिलाफ 13 नवंबर को प्रदर्शन का कार्यक्रम तय कर दिया है। 13 नवंबर को महागठबंधन में शामिल घटक दलों के साथ-साथ वाम दल भी जिला मुख्यालय पर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। विपक्षी दलों का यह प्रदर्शन जिला स्तर पर होगा।
महागठबंधन और वाम दलों की तरफ से एक साझा प्रेस वार्ता में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी और वाम दल के नेता सत्यनारायण सिंह ने ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्यक्रम की घोषणा की है।
हालांकि नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के इस कार्यक्रम की घोषणा के वक्त आरजेडी का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं रहा। तेजस्वी यादव रांची में है लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार की नीतीश सरकार के साथ-साथ केंद्र की एनडीए सरकार भी आम आदमी के जन सरोकारों पर लगातार हमला कर रही है। विपक्षी दलों ने सरकार के इस रुख के खिलाफ प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया है।