1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Dec 2021 09:43:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की तरफ से तैयार की गई बच्चों की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है।
DCGI की मंजूरी के बाद भारत बायोटेक की वैक्सीन फिलहाल 12 से 18 साल तक के उम्र वालों को लगाई जा सकेगी। इससे कम उम्र के बच्चों के लिए इस वैक्सीन के उपयोग पर अभी फैसला होना बाकी है।
यह फैसला तब लिया गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों को वैक्सीन कब से लगनी शुरू होगी यह अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द ही इसे लेकर भी फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि अन्य देशों में बच्चों के टीकाकरण का काम काफी पहले ही शुरू हो चुका है। ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देशों ने समय से पहले ही बच्चों को वैक्सीन लगा दी थी। लेकिन भारत में पहले बड़ों को वैक्सीन की दोनों डोज देने पर जोर दिया जा रहा था।
लेकिन अब डीसीजीआई ने कोवैक्सीन की बच्चों को दी जाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि की 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इसे लेकर भी जल्द कोई फैसला लिया जाएगा।