Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Nov 2023 06:12:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में अगले तीन दिन तक बड़ा कॉन्क्लेव होने जा रहा है। जिसमें देश और विदेश में बसे बिहार के कई दिग्गज शामिल होंगे। पटना के होटल मौर्या में 1 दिसंबर से लेकर 3 दिसंबर तक यह कॉन्क्लेव चलेगा। बिहार को पुनर्जीवित करना और विरासत से विकास के क्षितिज तक पहुंचा इसका मुख्य उद्धेश्य है। इस बात की जानकारी रूबन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने दी।
रूबन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि जो बिहारी बिहार के अंदर और दुनियाभर में अच्छा काम कर रहे हैं उनके बारे में लोगों को बताना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य हैं। बिहार के बाहर और विदेशों में अच्छा काम कर रहे बिहारी इस तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। वे आएंगे और बतायेगे कि वो बिहार के लिए क्या कर सकते हैं? कॉन्क्लेव से उन्हें प्लेटफार्म मिलेगा।
डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने आगे कहा कि बिहार और बिहारियों के बारे में लोगों में गलत सोच है उसको बदलना होगा। इसी सोच को बदलने के लिए यह कार्यक्रम पटना में आयोजित किया गया है। जिसमें 12 देशों के लोग आ रहे हैं। जो बिहारी हैं और वहां रहकर अच्छा काम कर रहे हैं। पटना में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में आर्ट्रेलिया, जर्मनी, यूएसए, जापान, स्वीडेन से बिहारी आ रहे हैं। एक दो अमेरिकन हैं जो बिहार के लिए काम करना चाहतीं हैं। वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बिहार सरकार से किसी तरह की मदद नहीं मांगी गई है सिर्फ इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और देखेंगे कि जो बिहारी देश-विदेश में बसे हैं वो यदि बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं उनके लिए सरकार क्या कर सकती है। इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मंत्री संजय झा, विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता, विधान सभा सदस्य श्रेयसी सिंह भी मौजूद रहेंगी।
दुनिया भर में बसे बिहार के कई दिग्गज नए विचारों का साझा करने और सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने" के लिए बिहार और भारत के अन्य राज्यों में रहने वाले प्रतिभाशाली दिमागों से जुड़ने के लिए पटना आएंगे। जिसमें अनुसंधान और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, वित्त, संचार, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, पर्यटन और विरासत, प्रौद्योगिकी, विपणन, उद्योग, स्टार्ट-अप और जलवायु परिवर्तन के पेशेवर शामिल हैं।
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि राज्य आगे बढ़ने में सक्षम है, बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था सेवा अर्थव्यवस्था में बदल सकती है, और राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले स्टार्टअप/कंपनियों के लिए ऊष्मायन केंद्र बनने की पूरी क्षमता है। तीन दिवसीय सम्मेलन राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए नए विचार और सिफारिशें भी सुझाएगा। वही अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता, विधान सभा सदस्य श्रेयसी सिंह नई राजनीति पर विचार करेंगी।