ब्रेकिंग न्यूज़

August Born People: कैसे होते हैं अगस्त महीने में जन्मे लोग? जानिए.. उनके खास गुण और व्यक्तित्व August Born People: कैसे होते हैं अगस्त महीने में जन्मे लोग? जानिए.. उनके खास गुण और व्यक्तित्व Life Style: डाइट में शामिल करें ये जरुरी चीजें, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम Bihar News: 10 करोड़ कैश का प्रलोभन केस...जेडीयू के बाद अब BJP विधायक का नंबर, EOU भाजपा के इस MLA से भी कर सकती है पूछताछ... Bihar Politics: मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले का स्वागत, रोहित कुमार सिंह ने बताया न्याय की जीत Bihar Politics: मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले का स्वागत, रोहित कुमार सिंह ने बताया न्याय की जीत Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट का 229 एकड़ जमीन पर होगा विस्तार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा Raksha Bandhan Gifts: रक्षाबंधन के दिन भाई को दें ये खास चीजें, दूर हो जाएंगी हर परेशानी Bihar News: ‘गाड़ी से गई थी’, तो ‘ड्राइवर कौन था ? बीमा भारती बोलीं- वो मर गया, नाम क्या था...पता नहीं, मैं एक वरिष्ठ 'मंत्री' से लगातार संपर्क में थी, EOU की पूछताछ में पसीने-पसीने हो गईं पूर्व मंत्री Trump Tariff Impacts: अमेरिका में जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ा देगा ट्रंप का टैरिफ, भारत को झेलनी होगी महंगाई की मार

पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर बनी पांचवें बच्चे की मां, प्राइवेट हॉस्पिटल में सचिन की बेटी को दिया जन्म

सीमा और सचिन के बीच प्यार पब-जी गेम के जरिए शुरू हुआ था, जिसके बाद सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई। उनकी इस यात्रा ने कई विवादों को जन्म दिया, लेकिन अब उनके परिवार में नन्ही लक्ष्मी के रूप में खुशी आई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Mar 2025 06:30:20 PM IST

सीमा हैदर बनीं मां

सीमा ने बेटी को दिया जन्म - फ़ोटो GOOGLE

SIMA HAIDAR: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार को एक प्राइवेट अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। यह उनकी पांचवीं संतान है, जो उनके भारतीय पति सचिन मीणा से है। सीमा और सचिन का परिचय पब-जी खेलते समय हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल होते हुए भारत आई। 2020 में नेपाल में एक मंदिर में उन्होंने सचिन से शादी की थी। जिसके बाद सीमा ने मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत का रुख किया और ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रहने लगी। 


सीमा के वकील और मुंह बोले भाई एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने प्राइवेट अस्पताल में सामान्य तरीके से बेटी को जन्म दिया। इस खुशखबरी के बाद सीमा और सचिन के घर में धन लक्ष्मी का आगमन हुआ। हालांकि, सीमा का यह कदम अवैध था, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में नई शुरुआत की है। सीमा की गोद भराई की रस्म भी हाल ही में रबूपुरा में संपन्न हुई थी, जिसमें उनके परिवार और रिश्तेदारों ने इसे खास बना दिया। सीमा की नवजात बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। वो अस्पताल के बेड पर मां के पास लेटी हुई है। बेटी को देखकर सीमा हैदर काफी खुश है। 


सीमा हैदर के इस कदम ने जहां एक तरफ उनके जीवन में एक नया मोड़ लिया है, वहीं दूसरी ओर, यह कदम विवादों का भी कारण बना है, क्योंकि सीमा ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया। बावजूद इसके, सीमा और सचिन की खुशी में कोई कमी नहीं है, और उनकी छोटी सी बेटी के जन्म ने परिवार के बीच खुशियों का माहौल बना दिया है। सीमा और सचिन की नन्ही बेटी की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सीमा अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं, और उनकी मासूम बेटी उनके पास सो रही है। इस घटना से परिवार में उत्साह है और यह संकेत है कि सीमा ने अपने जीवन में एक नई शुरुआत की है, बावजूद इसके कि उनकी यात्रा विवादास्पद रही है।


सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची से शारजाह पहुंची थी जहां से फ्लाइट पकड़कर काठमांडू पहुंची थी। काठमांडू से पोखरा प्राइवेट गाड़ी से पहुंची और पोखरा से दिल्ली बस से पहुंची थी। नोएडा में सचिन उसके इंतजार में खड़ा था। सीमा चारों बच्चों को लेकर नोएडा सचिन के पास मई 2023 में पहुंच गयी फिर कभी पाकिस्तान नहीं लौटीं। सीमा ने सचिन के साथ शादी रचा ली। डेढ़ साल से भी अधिक समय से दोनों साथ रह रहे थे। अब सीमा हैदर पांचवें बच्ची की मां बन गयी है बेटी के जन्म से सीमा काफी खुश हैं वही सचिन भी घर में लक्ष्मी के आने से खुश है। सोशल मीडिया सीमा और सचिन की बेटी की तस्वीर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।