ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, घोसवरी और भदौर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज; SP ने दी जानकारी Sanjay Gandhi Biological Park : पटना में जू समेत सभी पार्कों का समय बदला,अब इतने बजे खुलेगा चिड़ियाघर; जानिए टिकट का प्राइस और बाकी अन्य सुविधाएं Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब

Online Gaming Regulation Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग में डूबे युवा, हर साल गंवा रहे हैं 20,000 करोड़ रुपये; जानिए... बर्बादी के इस खेल की असलियत

Online Gaming Regulation Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग की लत युवाओं को आर्थिक बर्बादी की ओर धकेल रही है। हर साल करीब 20,000 करोड़ रुपये गेमिंग में झोंके जा रहे हैं। जानिए... कैसे यह आभासी दुनिया असल ज़िंदगी को तबाह कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 02:10:39 PM IST

Online Gaming Regulation Bill 2025

ऑनलाइन गेमिंग - फ़ोटो GOOGLE

Online Gaming Regulation Bill 2025: ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार का अहम कदम अब कानून बनने की दिशा में है। गुरुवार को राज्यसभा में भी 'ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025' पास हो गया, इससे पहले यह लोकसभा से पारित हो चुका था। अब इस विधेयक के कानून बनने के बाद ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण लागू होगा।


पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन गेमिंग, विशेष रूप से रियल-मनी गेमिंग, ने देशभर में खतरनाक रफ्तार से विस्तार किया है। सरकार के अनुमान के अनुसार, भारत में लगभग 45 करोड़ लोग इस तरह के गेम्स में हर साल हिस्सा लेते हैं और करीब 20,000 करोड़ रुपये तक गंवा देते हैं। यह समस्या अब सामाजिक स्तर पर लत, कर्ज और आत्महत्या जैसी घटनाओं का कारण बन रही है।


जब यह विधेयक लोकसभा में पेश किया गया, तो कई सांसदों ने इसके दूरगामी सामाजिक प्रभावों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भले ही इस इंडस्ट्री से सरकार को राजस्व का एक बड़ा हिस्सा (करीब एक-तिहाई) मिलता है, लेकिन जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समाज कल्याण को वरीयता दी है।


इस बिल का एक सकारात्मक पक्ष यह है कि इसमें ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को संवर्धन देने का प्रस्ताव है। ये क्षेत्र ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री का लगभग दो-तिहाई हिस्सा हैं और इसमें रोजगार के नए अवसरों की संभावना है। इसके लिए सरकार विशेष बजट, प्रचार योजनाएं, और एक प्राधिकरण गठित करेगी जो इन क्षेत्रों को बढ़ावा देगा।


विधेयक में यह स्पष्ट किया गया है कि रियल-मनी गेमिंग ऑपरेट करने वाली कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई राज्य सरकारों द्वारा की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर तीन साल तक की कैद, एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना, या दोनों का प्रावधान है। इसके अलावा, गैरकानूनी विज्ञापन देने वालों को दो साल की जेल और/या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है।


सरकार के इस निर्णय के बाद कई स्टार्टअप और निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब सकते हैं। विशेष रूप से वे कंपनियां जो रियल-मनी गेमिंग ऐप्स में निवेश कर रही थीं, उन्हें अब कानूनी चुनौतियों और बाजार घाटे का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, सरकार का मानना है कि लंबी अवधि में यह कदम युवाओं और समाज के हित में है।