Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला BIHAR NEWS : कटिहार में पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, नौ पशु बरामद Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख रुपए की साइबर ठगी मामले में दो अपराधी अरेस्ट Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख रुपए की साइबर ठगी मामले में दो अपराधी अरेस्ट कटिहार में अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई PATNA POLICE : बिहार में फिर सामने आया अजीब मामला, IPS बनकर सरकारी दफ्तरों में धौंस जमा रहा था यह युवक, सामने आई सच्चाई तो हर कोई रह गया दंग Purnea News: शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, लाभुकों से वसूले जा रहे इतने रुपए BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले हर किसी को खुश करने में जुटी बिहार सरकार, युवाओं के लिए इन जगहों पर हो रही सरकारी बहाली छपरा में बढ़ा सियार का आतंक, एक साथ 10 सियारों ने बुजुर्ग पर हमला कर अंगूठा काटा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 02:25:01 PM IST
हेलिकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंचे छात्र - फ़ोटो GOOGLE
Helicopter to Exam Center: आजकल छात्रों में एक अलग ही क्रेज बढ़ रहा है और वो है स्टारडम! इस स्टारडम के चक्कर में युवा अपना सब कुछ दाव पर लगाने के लिए तैयार हो जा रहे है। इसी क्रम में एक ताजा मामला सामने आया है, जो लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, राजस्थानके 4 छात्रों ने हेलिकॉप्टर से परीक्षा केंद्र जाकर सबको चौंका दिया। बताया जा रहा है कि यह छात्र उत्तराखंड की ओपन यूनिवर्सिटी से पत्राचार के माध्यम से B.Ed कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा देने उन्हें उत्तराखंड के मनुस्यारी जाना था, लेकिन भूस्खलन और भारी बारिश के कारण रास्ता बंद था। उसके बाद चारों छात्रों ने एक हेलिकॉप्टर किराए पर लिया और तय समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। छात्रों की पहचान राजस्थान के बालोतरा शहर निवासी और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र ओमाराम जाट, मंगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार को मुनस्यारी के आरएस तोलिया पीजीकॉलेज में अपनी बीएड परीक्षा देने के लिए पहुंचना था।
वहीं, ओमाराम जाट ने बताया, 31 अगस्त को जब हम हल्द्वानी (उतराखंड) पहुंचे, तो पता चला कि मुनस्यारी जाने वाली सभी सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हैं। हमें लगा कि हम अपनी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें हल्द्वानी से मुनस्यारी के बीच हेलिकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी हेरिटेज एविएशन के बारे में पता चला लेकिन खराब मौसम के कारण यह सेवा अस्थायी रूप से बंद थी।
ओमाराम का कहना है कि हमने हेरिटेज एविएशन के सीईओ से बात की और उनसे हल्द्वानी से मुनस्यारी ले जाने का अनुरोध किया। हमने सीईओ को बताया कि अगर हम परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे, तो हमारा एक साल बर्बाद हो जाएगा। इसके बाद, कंपनी के सीईओ ने 2 पायलटों के साथ एक हेलिकॉप्टर भेजा, जिसने हमें सुरक्षित मुनस्यारी पहुंचाया और वापस हल्द्वानी लाया। हेलिकॉप्टर की एक तरफ की यात्रा का किराया 5200 रुपए प्रति छात्र था।उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बी.एड. परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र का चयन खुद उम्मीदवारों ने किया था। विवि इस पूरे घटना की जांच कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा कदम नियमों के दायरे में आया या नहीं। यह घटना न सिर्फ छात्रों की गंभीरता और प्रतिबद्धता दर्शाती है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुलभता, सुरक्षा और वैकल्पिक योजनाओं की जरूरत पर भी प्रकाश डालती है।