Vande Bharat: बिहार को एक और वंदे भारत जल्द, रुट तय, टेंडर जारी New property law 2025: 117 साल पुराने कानून का अंत! अब जमीन की रजिस्ट्री होगी पूरी तरह ऑनलाइन Sharda Sinha Padma Vibhushan : राष्ट्रपति भवन में गूंजा बिहार की बेटी शारदा सिन्हा का नाम – बेटे ने लिया सम्मान PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले नीतीश सरकार ने रख दी यह 6 बड़ी मांग, रेलवे बोर्ड को भेजा गया पत्र Bihar Education: CBSE का बड़ा बदलाव, अब स्कूलों की मान्यता के लिए नहीं होगी इस चीज की जरुरत Bihar crime: जिम से लौट रहा था कुंदन, शादी के 4 महीने बाद मुंह में गोली मार दी गई! Bihar Corona: एम्स की डॉक्टर-नर्स समेत पटना में 6 नए मरीज, फिर जीना मुश्किल करेगा कोरोना? dgp bihar: अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोज़र, डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश Bihar Weather: कहीं आंधी-बारिश का प्रकोप, कहीं उमस भरी गर्मी, ऐसा रहने वाला है राज्य का मौसम बिहार के लाल आशीष सिन्हा की दिल्ली में गूंज, सुप्रीम कोर्ट बार चुनाव में दोबारा जीत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 May 2025 04:35:09 PM IST
वट सावित्री पूजा के दिन पति की धुनाई - फ़ोटो google
VIDEO VIRAL: एक ओर जहां देशभर की सुहागिनें वट सावित्री पूजा पर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रख रही थीं और वट वृक्ष की पूजा कर रही थीं, तभी उसी वक्त उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना हो गयी। वट सावित्री पूजा के दिन एक महिला ने अपने पति बीच सड़क पर पिटाई कर दी। बीवी तो पति को पीट ही रही थी, साली भी इस दौरान जीजा की कुटाई कर दी। सालियों ने भी जीजा पर हाथ साफ किया। तभी किसी ने पिटाई का 28 सेकंड का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि इसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। वट सावित्री पूजा करने वाली महिलाएं भी इसे देखकर दंग रह गयी।
यह अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा कस्बे के रामनगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे 28 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पति को बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर लाती है और फिर चप्पलों से उसकी जमकर धुनाई करती है। इस दौरान उसकी दो बहनें भी मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने भी जमकर 'जीजाजी' की खबर ली।
शराबी पति की आदतों से तंग आ चुकी थी पत्नी
स्थानीय लोगों के अनुसार, पति की शराब पीने की आदत से उसकी पत्नी काफी परेशान थी। आए दिन नशे में धुत होकर वह घर में झगड़ा करता था। वट सावित्री के दिन जब उसकी हरकतें हद से पार हो गईं, तो पत्नी ने धैर्य खो दिया और वहीं सड़क पर ही उसे सबक सिखाने का फैसला कर लिया।
वीडियो में यह भी देखा गया कि पिटाई के दौरान पत्नी ने पहले तो पति के बाल पकड़े, फिर उसे सड़क पर घसीटा और चप्पलों से वार करना शुरू कर दिया। इस ‘कार्रवाई’ में उसकी बहनों ने भी पूरा साथ दिया। पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने लगभग पांच बार अपने पति के सिर पर चप्पलें बरसाईं।
भीड़ तमाशा देखती रही, वीडियो बनाने पर लगाई फटकार
इस घटना को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोग तमाशबीन बने खड़े रहे और कुछ ने चुपके से इस घटना का वीडियो भी बना लिया। हालांकि वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि महिलाएं बार-बार लोगों को वीडियो न बनाने की सख्त चेतावनी दे रही थीं। बावजूद इसके, किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कई लोग इस पूरी घटना को हास्यास्पद और फिल्मी स्टाइल में देख रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि घरेलू हिंसा किसी भी रूप में उचित नहीं है ..चाहे वह महिला करे या पुरुष। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही वीडियो की सत्यता की पुष्टि की गई है।
फर्स्ट बिहार भी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। लेकिन एक बात चर्चा का विषय बना हुआ है कि जहां एक ओर वट सावित्री जैसे पवित्र पर्व महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं, वहीं हमीरपुर से सामने आई यह घटना सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने की एक अलग ही तस्वीर पेश करती है। इस घटना ने वट सावित्री व्रत के दिन को एक अलग ही संदर्भ में ला खड़ा किया है।