ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत पर नजर आए पत्थरबाज Gita Updesh : जीवन के भ्रम से कैसे बचें? श्रीकृष्ण की ये अमूल्य सीखें दिखलाएंगी आपको रास्ता Bihar News : दबंग नेता लल्लू मुखिया पर पुलिस का एक्शन, इस मामले में घर पर चिपकाया नोटिस; कभी थे अनंत सिंह के करीबी Parenting Tips : अपने बच्चों को बुद्धिमान और मेहनती बनाएं इन तरीकों से, हर क्षेत्र में सफलता चूमेगी उनके कदम Bihar News : सुबह-सुबह मर्डर, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या ; परिजनों में मातम का माहौल EID 2025 : पटना में इस समय पढ़ी जाएगी ईद की नमाज, गांधी मैदान में इस गेट से मिलेगी एंट्री मधुबनी में 8 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेतिया में जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बुजुर्ग महिला के पैर में लगी गोली MUNGER: पुलिस पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज मैट्रिक रिजल्ट के बाद बेतिया में दुखद घटना, फेल होने के बाद छात्रा ने उठा लिया बड़ा कदम

हाइवे किनारे 'डांसिंग' कार में बिना कपड़ों के महिला के साथ पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल, अब लोगों ने पूछे यह सवाल तो SP ने लिया एक्शन

राजस्थान के जालौर जिले में सरवाना थाने के एक कांस्टेबल का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में कांस्टेबल हनुमानराम को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते दिखाया गया है

हाइवे किनारे 'डांसिंग' कार में बिना कपड़ों के महिला के साथ पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल, अब लोगों ने पूछे यह सवाल तो SP ने लिया एक्शन

28-Mar-2025 09:01 AM

इश्क अंधा होता है या इंसान इश्क में अंधा हो जाता है, दोनों ही बातें अपने तरीके से सच हो सकती हैं। जब इंसान इश्क में पड़ता है, तो उसकी सोच, समझ और फैसले कई बार भावनाओं के आगे धुंधले पड़ जाते हैं। वो दुनिया को वैसे नहीं देखता, जैसे वो सच में है, ये इंसान का अंधापन है। वहीं, ये भी कहा जाता है कि इश्क खुद अंधा होता है, क्योंकि प्यार न तर्क देखता है, न जात-पात, न रूप-रंग। वो बस हो जाता है, बिना किसी नियम या शर्त के, तो शायद सच ये है कि इश्क और इंसान, दोनों ही एक-दूसरे को अंधा बना देते हैं। अब  एक कुछ ही मामला पुलिस महकमा से जुड़ा हुआ सामने आया है। 


दरअसल, पुलिस महकमा में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। वीडियो में कांस्टेबल गाड़ी में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में हैं। यह महिला बिना कपड़ों के थी। अब वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच डीवाईएसपी गोपीनाथ को सौंपी है। 


इस वायरल वीडियो में यह नजर आ रहा है कि कांस्टेबल हाईवे के किनारे कहीं पर अपनी महिला मित्र के साथ में स्विफ्ट कार के अंदर है। वह उससे अश्लील हरकत कर रहा है। कार में महिला बिना कपड़ों की थी। ऐसे में हाइवे से गुजरते आम रहागीरों ने उनकी हरकतों की वीडियो बना लिया। उसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया और हंगामा किया। 


वहीं,  वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस महकमें पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षकने आदेश जारी कर पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।  इस तरह की पुलिस कांस्टेबल द्वारा की गई हरकत और वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो को लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।  सोशल मीडिया पर वीडियो पर लोग पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर रहे हैं।  उनका कहना है कि जब कानून के रक्षक ही इस तरह की हरकत करेंगे तो आम लोगों का क्या होगा।