वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 06:12:57 PM IST
अमीरों की लिस्ट में शामिल - फ़ोटो सोशल मीडिया
DELHI: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी कर दी गई है। इस बार की लिस्ट में देश के सबसे युवा अरबपति के तौर पर 31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास का नाम शामिल हुआ है, जो एआई-पावर्ड सर्च इंजन Perplexity AI के सह-संस्थापक हैं।
फिर टॉप पर अंबानी- अडानी
रिच लिस्ट में हमेशा की तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नंबर-1 बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर 8.15 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी, जबकि तीसरे स्थान पर 2.84 लाख करोड़ रुपये के साथ रोशनी नदार मल्होत्रा एंड फैमिली हैं।
सबसे युवा अरबपति अरविंद श्रीनिवास
चेन्नई में 7 जून 1994 को जन्मे अरविंद श्रीनिवास ने IIT मद्रास से बीटेक-एमटेक और फिर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की। इस दौरान उन्होंने OpenAI और Google Brain में रिसर्च इंटर्नशिप की। साल 2022 में उन्होंने Perplexity AI की नींव रखी और कुछ ही सालों में यह कंपनी गूगल और चैटजीपीटी जैसी दिग्गज कंपनियों की टक्कर पर खड़ी हो गई।
कंपनी की सफलता और वैल्यूएशन
Perplexity AI को अमेज़न, एनवीडिया और सॉफ्ट बैंक से भारी निवेश मिला है। जुलाई 2025 तक इसकी वैल्यूएशन लगभग 1.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। कैलिफोर्निया स्थित यह कंपनी लगातार तेज़ी से ग्रोथ कर रही है।
निवेशक और स्टार्टअप्स को सपोर्ट
श्रीनिवास केवल उद्यमी ही नहीं, बल्कि एक एंजल इन्वेस्टर भी हैं। 2023 से उन्होंने कई एआई स्टार्टअप्स को सपोर्ट किया है, जिनमें ElevenLabs जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक में खास पहचान रखती हैं।
रिच लिस्ट के अन्य युवा चेहरे
अरविंद श्रीनिवास के अलावा, इस लिस्ट में Zepto के को-फाउंडर्स कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) भी शामिल हुए हैं।
अरबपतियों की संपत्ति भारत की GDP का आधा
लिस्ट के अनुसार, भारत में मौजूद 350 से ज्यादा अरबपतियों की कुल संपत्ति करीब 167 लाख करोड़ रुपये है। यह आंकड़ा भारत की कुल जीडीपी का लगभग आधा हिस्सा है और बीते साल की तुलना में 5% की बढ़त भी दर्शाता है।