1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Dec 2025 06:53:25 PM IST
ईडी की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो social media
DESK: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डंकी रूट नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 4.63 करोड़ नकद, 6 किलो सोना और 313 किलो चांदी जब्त की गई। दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट को इस रैकेट का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है।
ED के जालंधर जोनल ऑफिस ने 18 दिसंबर 2025 को यह कार्रवाई की। तलाशी के दौरान डिजिटल सबूत भी बरामद हुए, जिनमें चैट रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और डंकी रूट से जुड़े कई अहम दस्तावेज शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी अमेरिका भेजने के बदले अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते थे और भुगतान की गारंटी के तौर पर उनके जमीन और मकान के दस्तावेज अपने पास रख लेते थे। हरियाणा में एक प्रमुख डंकी ऑपरेटर के परिसरों पर भी छापेमारी की गई, जहां कई रिकॉर्ड और दस्तावेज मिले।
ईडी ने बताया कि अन्य आरोपियों के ठिकानों से भी आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनसे नेटवर्क के मोडस ऑपरेन्डी, मनी ट्रेल और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका के अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क खास तौर पर मेक्सिको बॉर्डर के जरिए अमेरिका में अवैध प्रवेश कराने का काम करता था। इसमें ट्रैवल एजेंट, बिचौलिए और विदेशी संपर्कों की पूरी चेन सक्रिय थी।
ईडी ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई अभी जारी जांच का हिस्सा है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है। एजेंसी का फोकस अब इस नेटवर्क से जुड़े पैसों के पूरे लेन-देन और अंतरराज्यीय कनेक्शन को खंगालने पर है।