जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के खिलाफ CBI ने दर्ज की चार्जशीट, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

सीबीआई ने सत्यपाल मलिक पर शिकंजा कसा है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद अचानक सत्यपाल मलिक की तबीयत बिगड़ गई है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अस्पताल में भर्ती पूर्व गवर्नर की फोटो पोस्ट की गयी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 May 2025 05:38:47 PM IST

J&K

पूर्व गवर्नर की तबीयत बिगड़ी - फ़ोटो google

J&K: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। दो निजी सचिव सहित 6 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने सत्यपाल मलिक पर शिकंजा कसा है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद अचानक सत्यपाल मलिक की तबीयत बिगड़ गई है। 


उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अस्पताल में भर्ती पूर्व गवर्नर की फोटो पोस्ट की गयी है। और यह लिखा गया है कि नमस्कार साथियों। मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती हूं ओर किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। #satyapalmalik संपर्क सूत्र-9610544972


मिली जानकारी के अनुसार मामला किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में करप्शन से जुड़ा है। मामला तब का है जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल किया है। उनके साथ-साथ दो निजी सचिव एवं 4 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।