ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime : “भाई नहीं बाप कहो”, मामूली सी बात पर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में हड़कंप Bihar News: गपशप.....सत्ताधारी दल के 'नेता-नेत्री' की 'लीला' वाली अश्लील तस्वीर पर हंगामा...पार्टी में मची खलबली Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल का VIP ने किया विरोध, संविधान से मिले मजहबी स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया Bihar News : भूमि मुआवजे के नाम पर रिश्वत की मांग पड़ी भारी, किसान के आवेदन पर DM ने लिपिक सह 2 अन्य को किया निलंबित Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा...अब 28 तारीख को नहीं चलेगा सदन Bihar News : थानेदार साहब के रूम पर लड़की, पहना दी अपनी टोपी और थमा दिया पिस्टल, अब SP करने जा रहे बड़ी कार्रवाई Bihar Crime : पुलिस छापेमारी में डकैती कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 5 महीने से प्रशासन को चकमा दे रहा था यह शातिर अपराधी Bihar Road Accident: तेज रफ़्तार का कहर ! पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर, तीन की मौत IPL 2025: 'मेरे शतक की चिंता मत करो', श्रेयस अय्यर ने बताया लीडर आखिर कहते किसे हैं, निजी कीर्तिमान के पीछे भागने वालों को दिया बड़ा संदेश Bihar Chunav 2025: विस चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टर स्ट्रोक, जीविका दीदियों को मिला बड़ा अधिकार

Crime news : उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को क्यों मारी गोली...जानिए कारण

Crime news :उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की वजह क्या थी, यह सवाल सभी के मन में उठ रहा था।

UP, उत्तर प्रदेश, Saharanpur, सहारनपुर, BJP Leader, भाजपा नेता, Yogesh Rohila, योगेश रोहिला, Wife, पत्नी, Children, बच्चे, Murder, हत्या, Crime, अपराध, Gunshot, गोलीबारी, Illegal Relationship, अवैध सं

24-Mar-2025 02:18 PM

Crime news :उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी है।


इस घटना में योगेश रोहिला की 11 वर्षीय बेटी सरधा, 4 वर्षीय बेटा सिवंश (शिव), और 6 वर्षीय बेटा देवांश की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नेहा (31 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हत्याकांड?

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब भाजपा नेता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से पत्नी और बच्चों पर गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और देखा कि घर के अंदर पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। आरोपी योगेश रोहिला भी वहीं मौजूद था और भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

हत्या की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि योगेश को अपनी पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंधों का शक था। उसने कई बार अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, लेकिन जब उसने अपने संबंध खत्म नहीं किए, तो गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

गोलीबारी के दौरान क्या हुआ?

जब योगेश ने घर में अपनी बेटी को गोली मारी, तो पत्नी नेहा छोटे बेटे को लेकर बाहर भागने लगी। लेकिन आरोपी ने उनका पीछा किया और दोनों को भी गोली मार दी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद तीसरे बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।