Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला, कहा - बिहार में उद्योग नहीं लग सकता, लेकिन चुनाव के बीच बांटा जा रहा ₹10,000 की राशि

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में उद्योग नहीं लग सकता और चुनाव के दौरान महिलाओं के खाते में ₹10,000 डाले जाना गलत है। जनता को इस बार सही निर्णय लेना चाहिए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Oct 2025 10:37:26 AM IST

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला, कहा - बिहार में उद्योग नहीं लग सकता, लेकिन चुनाव के बीच बांटा जा रहा  ₹10,000 की राशि

- फ़ोटो

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद स्वीकार किया है कि बिहार में उद्योग नहीं लग सकता क्योंकि यहाँ भूमि की कमी है। तेजस्वी यादव ने इसे जनता को भ्रमित करने वाला कदम बताते हुए कहा कि “इन्हें सिर्फ बिहार से वोट लेना है और उद्योग गुजरात में लगाना है। बिहार की जनता इसे कभी नहीं भुलाएगी। बिहार हमको बिहार को आगे लेकर जाना है, न कि पिछड़ा रखना। इस बार जनता के पास मौका है कि वह बिहार को विकसित बनाए।”


तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो बिहार और पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार के उद्योग और रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। “हमारे राज्य में रोजगार के अवसर कम हैं, और यही कारण है कि युवाओं को बाहर जाकर नौकरी करनी पड़ती है। लेकिन इस चुनाव में सरकार जनता को पैसे बांटकर वोट मांग रही है, यह नैतिक रूप से गलत है।”


तेजस्वी यादव ने इस बार सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में ₹10,000 की राशि सीधे डालने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आज भी सरकार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में ₹10,000 डाले हैं। यह राशि 24 अक्टूबर को डाली गई थी, जो चुनाव के बीच में है। चुनाव आयोग की नजर कहाँ है? चुनाव आयोग चुप क्यों बैठा है? क्या चुनाव आयोग की अनुमति के बिना यह संभव है कि सरकार चुनाव के बीच में सीधे पैसे बांटे?”


तेजस्वी ने कहा कि यह खुला और स्पष्ट रूप से जनता को लुभाने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों में ऐसी कोई मदद नहीं दी गई, लेकिन चुनाव के समय यह राशि ‘रिश्वत’ के रूप में दी जा रही है। “पूरा देश देख रहा है कि चुनाव आयोग किस तरह अपनी नैतिकता और जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। क्या चुनाव आयोग यह मान सकता है कि चुनाव में ₹10,000 बांटे जाएं?” तेजस्वी ने सवालिया अंदाज में कहा।


राजद नेता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार बिहार को सही दिशा में आगे बढ़ाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और बाहरी प्रभाव में आने वाली किसी भी रणनीति को नजरअंदाज करेगी। तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार को विकास की राह पर ले जाने का भी अवसर है।


तेजस्वी ने कहा, “हम सभी बिहारवासियों से अपील करते हैं कि इस बार सोच-समझकर वोट दें। यह मौका है कि बिहार को पिछड़ेपन से निकाल कर विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाए। अगर यह लोग दोबारा सत्ता में आ गए, तो बिहार की हालत और खराब हो जाएगी।”


उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार ने अब तक बिहार में औद्योगिक विकास, रोजगार और युवाओं के भविष्य के लिए कुछ नहीं किया। केवल चुनाव के समय पैसा बांटना ही उनका एजेंडा बन गया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय नेतृत्व सिर्फ गुजरात में उद्योग लगाना चाहता है, जबकि बिहार को केवल वोट बैंक के रूप में देखता है।


राजद नेता ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो गई है और अब वह अपने अधिकार और भविष्य के लिए सही चुनाव करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी सरकार को सत्ता में लाया गया, तो राज्य और पिछड़ा रहेगा। “हमारे युवाओं को बाहर जाना पड़ेगा, महिलाओं और किसानों के हितों की अनदेखी होगी। इसलिए जनता इस बार सही फैसला करे।”