Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar News: मुंबई और बिहार के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, हजारों यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : नालंदा में मतदान के दौरान बवाल, 4 BJP कार्यकर्ता हिरासत में; वोटर स्लिप बांटने का लगा आरोप Bihar Election 2025: बुर्का पहनकर वोटिंग करने आने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग की खास तैयारी, हर बूथ पर इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी Bihar Election 2025: बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान के लिए आयोग का नया नियम, हर बूथ पर खास व्यवस्था
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 12:50:08 PM IST
- फ़ोटो
Bihar Chunav Traffic : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। अब मतदान ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने का काम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया है। पटना जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच ए.एन. कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं।
शाम 5:30 बजे से लेकर ट्रैफिक सामान्य होने तक बोरिंग रोड और इसके आसपास के महत्वपूर्ण इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर कई तरह की रोक रहेगी। इन इलाकों में विशेषकर ए.एन. कॉलेज के मुख्य मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि भीड़भाड़ और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने की दिशा में यह कदम उठाया गया है, ताकि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा में कोई कमी न आए।
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
बोरिंग रोड मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए ए.एन. कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसी तरह बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या मोड़, ए.एन. कॉलेज और पानी टंकी मोड़ की ओर जाने वाले सभी मार्ग ट्रैफिक के लिए सील कर दिए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट भी निर्धारित किया है
बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से राजापुर पुल तक बोरिंग कैनाल रोड का उपयोग सामान्य लोग कर सकेंगे। कुर्जी मोड़ से आने वाले वाहन पाटलिपुत्रा गोलंबर तक जा पाएंगे और छोटी गाड़ियों के लिए साई मंदिर मोड़ से राजीवनगर आरओबी (अटल पथ) के नीचे होकर जाने की व्यवस्था की गई है।कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों को राजापुर पुल-बोरिंग कैनाल रोड-बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
कौन-सा विधानसभा क्षेत्र किस रूट से ए.एन. कॉलेज?
सुरक्षा के मद्देनज़र ईवीएम से भरे वाहनों के लिए अलग-अलग विधानसभा सीटों के अनुसार रूट तय किया गया है।
नीचे प्रमुख रूट विवरण ↴
मोकामा (178) / बाढ़ (179) / बख्तियारपुर (180) / फतुहा (185)
पहाड़ी मोड़ → अगमकुआं ROB → पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ पुल → गोरिया टोली → भट्टाचार्या चौराहा → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
न्यू बाईपास → मीठापुर → करबिगहिया → GPO → R ब्लॉक → वीरचंद पटेल पथ → आयकर गोलंबर → बेली रोड → बोरिंग रोड क्रॉसिंग → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
अगमकुआं ROB → NMCH → गायघाट पुल → JP गंगा पथ → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली ROB → लोहिया चक्र पथ → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
कुम्हरार
पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ पुल → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
बांकीपुर
अशोक राजपथ → राजापुर पुल → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
दीघा
दीघा (अशोक राजपथ) → राजापुर पुल → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
या
अटल पथ → हड़ताली ROB → लोहिया चक्र पथ → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
दानापुर (186) / मनेर (187)
दानापुर → सगुना मोड़ → बेली रोड → हड़ताली चौक → लोहिया चक्र पथ → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
पालीगंज (190) / बिक्रम
बिहटा/नौबतपुर → फुलवारी → अनीसाबाद → चितकोहरा पुल → पटेल गोलंबर → हार्डिंग रोड → R ब्लॉक → दरोगा राय पथ → बोरिंग नहर रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
या
AIIMS गोलंबर → JP सेतु यातायात पोस्ट → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली ROB → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
फुलवारी (188)
खगौल → रूपसपुर नहर रोड → राजा बाजार फ्लाईओवर → बेली रोड → हड़ताली → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
या
अनीसाबाद → चितकोहरा पुल → गर्दनीबाग → R ब्लॉक → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज
पार्किंग और सुरक्षा की विशेष तैयारी
पानी टंकी मोड़ से अटल पथ की सर्विस लेन में और पाटलिपुत्रा सहयोग हॉस्पिटल के सामने स्थित मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां ईवीएम उतारने के बाद वाहन तुरंत अटल पथ या पाटलिपुत्रा गोलंबर की ओर वापस भेज दिए जाएंगे, ताकि भीड़भाड़ जमा न हो। पूरे क्षेत्र में पुलिस, पारा मिलिट्री और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। ड्रोन और सीसीटीवी के ज़रिए निगरानी भी रखी जाएगी।
आम नागरिकों के लिए प्रशासन की अपील
शाम के बीच बोरिंग रोड, ए.एन. कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करें। पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें। आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और आवश्यक सरकारी वाहन को हर हाल में रास्ता मिलेगा। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ये सभी व्यवस्थाएँ सिर्फ ईवीएम की सुरक्षित आवाजाही तक लागू रहेंगी। अनुमान है कि देर रात तक ट्रैफिक सामान्य हो सकता है। तब तक नागरिकों से धैर्य और समझदारी के साथ सहयोग करने की अपील की गई है, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू और सुरक्षित ढंग से पूरी हो सके।