1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Nov 2025 02:28:43 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: छपरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मांझी विधानसभा से सीपीएम विधायक और प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हमला बनवार और जैतपुर इलाके में किया गया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार यह जानलेवा हमला था, लेकिन गनीमत रही कि विधायक सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा