बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 03:49:20 PM IST
स्पेशल ट्रेन - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Special Trains: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रवासी मजदूर चुनाव देने के लिए बिहार वापस आ रहे हैं। साथ ही त्योहारों के पहले और अब त्योहारों के बाद घर लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने सात स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से भागलपुर और मालदा टाउन से होकर होगा, जिससे यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। रेलवे के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से घर लौट रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम एवं सुरक्षित रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचें और टिकट जांच सहित सभी नियमों का पालन करें। ऐसा करने से यात्रा और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित रहेगी।
स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
04457 भागलपुर–आनंद विहार स्पेशल: यह ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना जमालपुर और किऊल होकर भागलपुर से शाम 6 बजे रवाना होगी। इसमें जनरल और स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 04063 भागलपुर–दिल्ली स्पेशल: यह ट्रेन 5 से 26 नवंबर के बीच हर बुधवार दोपहर 1:40 बजे भागलपुर से चलेगी और इसमें भी जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था होगी।
03435 मालदा टाउन–आनंद विहार स्पेशल: यह ट्रेन 10 और 24 नवंबर को भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से चलेगी। इसमें जनरल, स्लीपर और एसी कोच की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। 09452 भागलपुर–गांधीधाम स्पेशल: मुंगेर होकर चलने वाली यह ट्रेन 10 से 24 नवंबर के बीच हर सोमवार सुबह 5 बजे भागलपुर से रवाना होगी। इसमें जनरल, स्लीपर और एसी कोच की सुविधा रहेगी।
03417 मालदा टाउन–उधना स्पेशल: यह ट्रेन 8 नवंबर को भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर दोपहर 12:20 बजे मालदा टाउन से चलेगी। इसमें जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था रहेगी। 03401 भागलपुर–लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल: यह ट्रेन 7 नवंबर सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेंगी और इसमें सभी कोच जनरल श्रेणी के होंगे।
03403 भागलपुर–एसएमबीवी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल: यह ट्रेन 7 नवंबर सुबह 10:30 बजे भागलपुर से चलेगी और जमालपुर, किऊल, झाझा, आसनसोल, बर्द्धमान और भट्टानगर से होकर गुजरेगी। इसमें जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से त्योहारों के बाद घर लौट रहे यात्रियों को समय पर और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। रेलवे का यह कदम विशेष रूप से बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए राहत भरा साबित होगा।