1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Nov 2025 07:39:57 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले को निशाना बनाया गया। राजद समर्थकों के एक समूह ने सड़क पर वाहनों को घेर लिया और पत्थर व गोबर फेंके। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इस बारे में बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने घटना को राजद की पुरानी हिंसक सोच का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा, “उप-मुख्यमंत्री पर हमला कोई बड़ी बात नहीं। ये लोग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की गाड़ी पर भी हमला कर सकते हैं।” आचार्य ने सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि राजद की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी बिहार के अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए। क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। आयुक्त ने कहा कि सभी अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इसके अलावा आचार्य ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं के हक छीने, जबकि भाजपा ने तीन तलाक खत्म कर ऐतिहासिक काम किया। बिहार में अब सुरक्षा और कानून-व्यवस्था चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके हैं।