1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 01 Nov 2025 01:43:42 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार के मोकामा हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। आयोग ने अधिकारियों को लाइसेंसी हथियार जमा कराने और अवैध हथियारों की बरामदगी सुनिश्चित करने का टास्क सौंपा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की। बैठक में चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी भी शामिल थे। इस दौरान सीईसी ने राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
चुनाव आयोग ने कहा कि आचार संहिता सख्ती से लागू की जाए। राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई जाए, अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। आयोग ने संवेदनशील और महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
दूसरी तरफ, मोकामा जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनावी हिंसा को लेकर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थकों की शिकायत पर पंडारक थाने में दर्ज की गई। शुक्रवार को दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान पंडारक में हंगामा हुआ था। मोकामा हत्याकांड में इसके पहले भी तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।