Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। अर्धसैनिक बल घोड़ों और नावों के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 06 Nov 2025 10:46:54 AM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 18 जिलों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। पहले चरण में बिहार के कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई जा रही है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव आयोग लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संकल्पित है।


दरअसल, बिहार में चुनाव के दौरान हिंसा का पुराना इतिहास रहा है हालांकि बदलते दौर में इमसे बहुत कमी आई है। यही वजह है कि बिहार में चुनाव आयोग ने दो चरण में मतदान संपन्न कराने का फैसला लिया। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर आयोग ने अपनी कमर कस ली है और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण की वोटिंग कराई जा रही है।


अर्धसैनिक बलों द्वारा घुड़सवारी और नाव से चुनाव की निगरानी की जा रही है। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा दियारा इलाके में तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा घुड़सवारी और नाव के सहारे मतदान केंद्रों की पेट्रोलिंग की जा रही है।


पटना और समस्तीपुर के बोर्डर इलाके में मोहिउद्दीननगर विधानसभा का काफी क्षेत्र आता ,है जो गंगा नदी के किनारे है। यहां कोई भी सवारी से यात्रा करना मुश्किल होता है।इन इलाके के बूथों पर दबंग लोग बूथ पर गड़बड़ी करने की कोशिश करते है।इसी को रोकने के।लिए अर्धसैनिक बल के जवानों को घुड़सवारी और नाव से मुआयना करने के निर्देश दिये गए है।