ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बुर्का पहनकर वोटिंग करने आने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग की खास तैयारी, हर बूथ पर इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी Bihar Election 2025: बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान के लिए आयोग का नया नियम, हर बूथ पर खास व्यवस्था Bhai Virendra : दारोगा जी से भिड़ गए RJD विधायक भाई वीरेंद्र,कहा - ऐ तिवारी तुमको चेक करने का अधिकार कौन दिया रे ... Bihar News: बिहार के इस जिले में BJP के कई कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, तमाशे के बाद SI पर भी लगे आरोप Bihar Crime News: शादीशुदा लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पति से झगड़े के बाद पहुंची बॉयफ्रेंड के पास, फिर ट्रॉली में मिली लाश Bihar Chunav Traffic : मतदान समाप्त होने के बाद पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में वोटिंग जारी, पिछले तीन चुनावों के पैटर्न से क्या मिल रहे संकेत? Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर

Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अररिया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में माहौल मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 11:24:07 AM IST

Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र

- फ़ोटो

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान का आज अहम दिन है। जहां राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है, वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी चुनावी प्रचार को और तेज करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सीमांचल और पूर्वी बिहार के दो बड़े जिलों – अररिया और भागलपुर में जनसभा कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।


सबसे पहले प्रधानमंत्री का आगमन पूर्णिया एयरपोर्ट पर होगा। यहां भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत वे सीधे हेलीकाप्टर से अररिया जिले के फारबिसगंज पहुंचेंगे, जहां वे अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा ऐसे समय में हो रही है जब सीमांचल क्षेत्र की कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है तथा मुस्लिम वोटरों की भूमिका भी निर्णायक मानी जा रही है।


15 से 20 विधानसभा क्षेत्रों पर रहेगी नजर

भाजपा के अनुसार प्रधानमंत्री की दो जनसभाओं से आज लगभग 15 से 20 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जाएगा। अररिया और भागलपुर में पीएम मोदी के भाषणों में विपक्ष पर करारा हमला तथा एनडीए सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख होने की संभावना है। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मतदान जारी रहने के दौरान लोगों से बड़े पैमाने पर मतदान करने की अपील करेंगे, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।


भागलपुर में दूसरी जनसभा

अररिया के बाद प्रधानमंत्री भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में दूसरी जनसभा करेंगे। भागलपुर को पूर्वी बिहार का महत्वपूर्ण राजनीतिक केंद्र माना जाता है और यहां की कई सीटों पर एनडीए तथा इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में प्रधानमंत्री की सभा भाजपा के लिए वोटरों का रुझान अपनी ओर खींचने का बड़ा अवसर होगी।


आगे भी जारी रहेगा पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री का यह प्रचार कार्यक्रम यहीं समाप्त नहीं होगा। पहले चरण के बाद वे दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में भी जनसभाओं का सिलसिला जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी मृत्युंजय झा के अनुसार 7 नवंबर को वे दक्षिण बिहार में दो जनसभा करेंगे। पहली जनसभा भभुआ में और दूसरी जनसभा औरंगाबाद के देव मोड़ के पास है। इन दोनों जिलों में भी सीटों पर मुकाबला कड़ा है और भाजपा व जदयू इन क्षेत्रों को अपनी पकड़ में बनाए रखना चाहती है।


8 नवंबर को दो और जनसभाएं

इसके अगले दिन यानि 8 नवंबर को पीएम मोदी दो बेहद महत्वपूर्ण जिलों में सभा करेंगे। जिसमें पहली जनसभा डुमरा हवाई अड्डा मैदान, सीतामढ़ी और दूसरी कुड़िया कोठी, पश्चिमी चंपारण दरभंगा से निकलकर वे पहले सीतामढ़ी पहुंचेंगे और उसके बाद पश्चिमी चंपारण की अंतिम सभा को संबोधित करेंगे।


इन सभी रैलियों को मिलाकर प्रधानमंत्री अब तक कुल 14 जनसभाएं कर रहे हैं, जिनका सीधा असर चुनावी समीकरणों पर पड़ना तय माना जा रहा है। भाजपा रणनीतिक रूप से उन क्षेत्रों पर फोकस कर रही है जहां या तो मुकाबला बहुत नजदीकी है या फिर विपक्ष बढ़त की कोशिश में है।


दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान

बिहार में चुनाव दो चरणों में संपन्न हो रहे हैं। आज पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इन सीटों में कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एनडीए इन सीटों पर मजबूत प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ उतर रही है। पीएम मोदी की सभाओं से बढ़ी राजनीतिक गर्मी


पहले चरण की वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का यह चुनावी दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। सीमांचल, पूर्वी बिहार और दक्षिण बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में उनका सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे दूसरे चरण का मतदान नजदीक आएगा, चुनावी माहौल और अधिक गर्म होता जाएगा। प्रधानमंत्री की आज की अररिया और भागलपुर की जनसभाएं इस चुनावी जंग में भाजपा की रणनीति को और धार देने का प्रयास हैं—जहां हर वोट और हर सीट मायने रखती है।