बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 04 Nov 2025 11:46:08 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। मोकामा में विपक्षी वोटरों को वोट देने से रोकने का बयान देकर ललन सिंह घिर गए हैं। ललन सिंह के इस बयान को लेकर सियासत गर्म हो गई है और आऱजेडी ने इलेक्शन कमिशन की छाती पर बुलडोर बताया है।
जानकारी के अनुसार, ललन सिंह ने अपने एक चुनावी भाषण के दौरान समर्थकों से विपक्षी दलों के वोटरों को मतदान करने से रोकने की बात कही थी। इसी बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस भेजा है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने ललन सिंह से 24 घंटा के भीतर स्पष्टिकरण मांगा है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ललन सिंह कथित तौर पर कहते हैं कि एक-दो नेता हैं, तो चुनाव के दिन इनको घर से मत निकलने दो। इनको घर में ही बंद कर दीजिए।
वायरल वीडियो में ललन सिंह आगे कहते दिख रहे हैं कि अगर वो बहुत हाथ-पैर जोड़ते हैं तो कहिए कि चलिए हमारे साथ अपना वोट दीजिए और घर आकर सोइए हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने ललन सिंह को नोटिस भेजा गया है और 24 घंटा के भीतर जवाब मांगा है।
उधर, आरजेडी ने ललन सिंह के वीडियो को एक्स पर शेयर किया है और निशाना साधा है। आरजेडी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहां है मरा हुआ आयोग?”
पटना: मोकामा में एक सभा के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, “यहां कुछ नेता हैं जिन्हें चुनाव के दिन बाहर नहीं निकलने देना है। उन्हें घर में ही बंद कर दीजिए। जब वे हाथ-पैर जोड़ें, तो कहिए - हमारे साथ चलकर वोट दीजिए और फिर घर में बैठिए।”#LalanSingh #Mokama #BiharPolitics… pic.twitter.com/IGRhhAjb9Y
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 4, 2025