1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 08:44:39 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को शुरू हो गई। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों का चयन करेंगे। पूरे राज्य में 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर लगभग 3.75 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इस चरण में 122 महिला उम्मीदवार समेत कुल 1,314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
पटना जिले में मतदान
पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5,677 बूथों पर मतदान जारी है। जिले के मतदाता सुबह से ही अपने-अपने बूथों पर पहुंचे और ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य तय किया। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और ड्रोन निगरानी की जा रही है। पटना में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिली।
मुजफ्फरपुर जिले में मतदान
मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 4,186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के लगभग 32.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई बूथों को थीम आधारित सजाया है। इनमें से गुलाबी लीची थीम वाले बूथ विशेष आकर्षण का केंद्र बने। बूथ संख्या 80, 81 और 83 को गुलाबी रंग, लीची के गुच्छे और फूलों से सजाया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी विक्रम वीरकर ने बताया कि इन बूथों पर महिला कर्मियों की पूरी टीम तैनात है, जिससे महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित किया जा सके। मतदाताओं ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे सजावट मतदान केंद्रों में आने के लिए प्रेरित करती है।
समस्तीपुर जिले में मतदान
समस्तीपुर में मतदान केंद्र पर युवा और महिला मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। पहली बार वोट डालने आए युवा मतदाताओं ने कहा कि वे ऐसे उम्मीदवार और सरकार चुनना चाहते हैं, जो शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करे। महिला मतदाताओं ने कहा कि वे पहले मतदान, फिर जलपान के नजरिए से सुबह-सबेर मतदान के लिए पहुंची। मतदान केंद्र खुलते ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंचे और कतारों में शांतिपूर्वक खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला।
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरा, वेबकास्टिंग और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
मतदाता विवरण
18-19 वर्ष आयुवर्ग के मतदाता: 85,892
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता: 33,850
महिलाओं द्वारा संचालित बूथ: कई जिलों में कुल 541
मॉडल बूथ: कुल 607
मतदान शाम निर्धारित समय तक जारी रहेगा, और चुनाव आयोग ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण, जागरूक और जिम्मेदार तरीके से मतदान करने की अपील की है।