1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 06:53:05 AM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: आज, 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। लगभग 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज EVM में कैद होगा।
इस चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें गया, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। लगभग 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान के पहले तीन घंटों में कई जिलों में जोशपूर्ण मतदान देखा गया है। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें लगीं, जबकि शहरी इलाकों में दोपहर तक मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।