Bihar Assembly Election 2025: पहले चरण की वोटिंग शुरू, मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह; हर बूथ पर लगी वोटरों की लंबी कतार Bihar Election 2025 : मोकामा को लेकर वोटिंग के दिन ललन सिंह का बड़ा संदेश,कहा - नरेटिव सेट करने वाले को 14 नवंबर को मिल जाएगा जवाब; जनता ने तय कर लिया अपना मूड Bihar Assembly Election 2025 : लालू परिवार ने पहले चरण के मतदान में डाला वोट, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी की भागीदारी Bihar Election 2025: पटना में इतने प्रत्याशी मैदान में उतरे, 48 लाख वोटर करेंगे किस्मत का फैसला; युवा मतदाताओं करेंगे फैसला Bihar Election 2025: आप भी मोबाइल लेकर जा रहे हैं बूथ पर, तो जरुर करें यह काम; मिल रही है यह सुविधाएं Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण का मतदान आज, जानें समय और नियम; बाइक या कार से देने जा रहे वोट, इन जरूरी नियमों का रखें ध्यान Bihar election 2025 : 16 मंत्रियों की साख दांव पर, हर बूथ पर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह; फर्स्ट वोटर बनने की मची होड़ Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह ने वोटिंग करते ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा - हर बुर्का पहने लोगों की हो जांच, सिन्हा ने भी किया मतदान Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान में इतनी महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 18 जिलों के कितने पोलिंग बूथ पर हो रही है वोटिंग?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 07:35:34 AM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। कुछ संवेदनशील मानी गई सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक ही होगा।
सुबह-सुबह कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता और महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस चरण में 122 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जो इस चुनाव को और अधिक दिलचस्प बना रहे हैं।
पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के कुल 45,341 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं।
इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस मतदान के साथ ही 1314 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा।
इस बार चुनाव आयोग ने महिला भागीदारी को बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। पहले चरण में 122 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं कई जिलों में महिला वोटिंग बूथ भी बनाए गए हैं, जहां मतदान प्रक्रिया पूरी तरह महिला अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा संचालित की जा रही है।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था की है। सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों तथा सूर्यगढ़ा के 56 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन जगहों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण आयोग के कंट्रोल रूम में किया जा रहा है। इसके जरिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय और केंद्रीय चुनाव आयोग मतदान की हर गतिविधि पर निगरानी रख रहा है।
बुधवार को सभी मतदान दल EVM और VVPAT मशीनों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए थे। इस बार कुल 45,324 सामान्य बूथ और 13 सहायक बूथ बनाए गए हैं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। चुनाव आयोग ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया है कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में आसानी हो।
पहले चरण में मुकाबला एनडीए (भाजपा-जदयू) और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-वामदल) के बीच सीधा माना जा रहा है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी तीसरे मोर्चे के रूप में मैदान में है, जिसने कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबले खड़े किए हैं। यह चरण राज्य की सियासत की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही भारी मतदान देखा जा रहा है, जबकि शहरी मतदाता दोपहर के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।