Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Oct 2025 02:48:42 PM IST
 
                    
                    
                    बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच मुजफ्फरपुर जिले के सभी स्कूलों से विशेष रिपोर्ट मांगी गई है। जिले में 6 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगा, और इस दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र की पूरी तैयारी सुनिश्चित करनी होगी। चुनाव आयोग और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कुमार अरविन्द सिन्हा ने इस वर्ष मतदान केंद्र बने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के हेडमास्टर को आठ मुख्य बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि मतदान कक्ष में कम से कम चार ट्यूबलाइट या विशेष परिस्थितियों में 12 वाट से अधिक की एलईडी बल्ब की व्यवस्था अनिवार्य है।
रिपोर्ट में मतदान केंद्र की शारीरिक और तकनीकी तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इसमें परिसर और मतदान कक्ष की साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय और पेयजल की उपलब्धता, व्हीलचेयर की पर्याप्त संख्या, 16 एंपीयर के सॉकेट की सुविधा, मतदान कर्मियों के उपयोग के लिए आवश्यक सामान जैसे टेबल, कुर्सी आदि शामिल हैं। इसके अलावा, मतदान केंद्र के मुख्य द्वार और कक्ष की चाबी रखने वाले अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी रिपोर्ट में दर्ज करना अनिवार्य है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या या व्यवधान का सामना न करना पड़े।
सुरक्षा और सहज मतदान सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गई हैं। मतदान केंद्रों पर प्रवेश और निकास के मार्गों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में आवश्यक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बैकअप जेनरेटर और एलईडी लाइट की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया जाएगा। विशेष रूप से वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आसान पहुंच के लिए रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था अनिवार्य की गई है।
इसके साथ ही, चुनाव अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार के अव्यवस्थाओं या तकनीकी समस्याओं की पूरी जिम्मेदारी संबंधित हेडमास्टर की होगी। चुनाव से पहले सभी स्कूलों में जांच और ड्रिल आयोजित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान के दिन कोई व्यवधान न हो। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदान को सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है।
इस वर्ष मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्रों की कुल संख्या और मतदान कक्षों की सूची संबंधित स्कूलों को पहले ही भेज दी गई है। जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उनकी सुरक्षा, सुविधाओं और मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। स्कूलों से प्राप्त रिपोर्ट का संपूर्ण विश्लेषण कर जिला प्रशासन अंतिम रूप से सभी केंद्रों को मतदान के लिए तैयार करेगा।