Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी त्योति सिंह के होटल के कमरे में पुलिस ने क्यों की छापेमारी? देर रात तक मचा रहा हड़कंप

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने मतदाताओं के नाम एक भावुक संदेश जारी किया।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 11 Nov 2025 10:46:14 AM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बड़ी खबर रोहतास के सासाराम से आ रही है, जहां वोटिंग से पहले सोमवार की देर रात पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। पुलिस की टीम ने उस होटल के कमरे में देर रात छापेमारी की है, जिसमें पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रह रही थीं।


दरअसल, काराकाट की निर्दलीय प्रत्याशी तथा पावर स्टार के नाम से मशहूर भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जिस होटल में ठहरी हुई है, उस होटल में बीते देर रात पुलिस ने छापेमारी की है। देर रात जब छापामारी की गई तो उसे समय हड़कंप मच गया।


बताया जाता है कि बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार भी इस दौरान मौजूद थे। इस दौरान ज्योति सिंह तथा अधिकारी के बीच एक बहस भी हुई है। ज्योति सिंह कह रही है कि छापामारी के दौरान कोई महिला कांस्टेबल नहीं थी और पुरुष पुलिस ही उन लोगों के कमरे की तलाशी लेने लगे। जिससे रात में काफी परेशानी हुई। 


बता दे की बिक्रमगंज के एक निजी होटल में ज्योति सिंह ठहरी हुई हैं और विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। इस संबंध में रोहतास के एसपी का कहना है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद यह एक रूटीन छापेमारी थी।