1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 05 Nov 2025 12:43:27 PM IST
- फ़ोटो self
Bihar News: बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव कल 6 नवंबर को है. चुनाव जीतने को लेकर पक्ष-विपक्ष ने पूरी झोंक दिया है. वोटरों को मनाने-रिझाने की हर मुमकिन कोशिश की गई। सत्ता पक्ष का दावा है कि एक बार फिर एनडीए को बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी अपनी टीम के साथ बाबा के दरबार में पहुंच गए और जलाभिषेक कर अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना किया.
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर तथा बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पूर्व, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर में रुद्राभिषेक किया। मंत्री अशोक चौधरी के साथ जद(यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा तथा राजीव रंजन पटेल भी थे. इस अवसर पर अशोक चौधरी ने बाबा से यह प्रार्थना की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनः बिहार का बागड़ोर संभालें , ताकि प्रदेश में विकास, सुशासन और स्थिरता की सरकार एक बार फिर स्थापित हो सके.
अशोक चौधरी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ की कृपा और जनता के आशीर्वाद से बिहार में पुनः राजग की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास की दिशा और सुशासन का आदर्श प्रस्तुत किया है, वह आने वाले वर्षों में और अधिक सशक्त एवं व्यापक रूप में आगे बढ़ेगा।