Bihar Crime News: युवक की संदिग्ध मौत के बाद भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया हमला; इलाके में तनाव

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद तनाव के हालात हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा मचाया है.

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 06 May 2025 02:59:08 PM IST

Bihar Crime News

दो पक्षों के बीच भारी तनाव - फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली के लालगंज से आ रही है, जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत के बाद परिजनों भारी हंगामा मचाया है। लोगों ने एक समुदाय विशेष के घर के पास शव को रखकर हंगामा किया गया। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है।


इस हंगामे के बाद बवाल खड़ा हो गया। दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। आक्रोशित लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से जमकर हमला किया। इस दौरान करीब दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंची। 


आक्रोशितों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। जिसके बाद उग्र हुए लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। किसी तरह से भागकर पुलिस ने अपनी जान बचाई।


बताया जा रहा है कि गोपाल पंडित के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पंडित को गांव का एक ठेकेदार कोलकाता में काम दिलाने के लिए 24 अप्रैल को अपने साथ लेकर गया था। बीते रविवार को ठेकेदार ने फोन कर जानकारी दी कि धर्मेंद्र की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजन गाड़ी से कोलकाता पहुंचे। वहां कई बार कॉल लगाने के बाद ठेकेदार से बात हुई। 


वहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने जब जानकारी मांगी कि कौन से बीमारी हुई थी किस डॉक्टर के यहां दिखाया गया है डॉक्टर का पुर्जा दीजिए इस पर ठेकेदार बिना कुछ बताए गायब हो गया। परिजन शव को लेकर गांव आ गए। इसके बाद ठेकेदार के घर के पास रख दिया जिसके बाद जमकर बवाल हुआ।