आंख बंद डिब्बा गायब: इधर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सोया उधर SKMCH से कैदी हो गया फरार

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से इलाज के दौरान मोतिहारी जेल का कैदी सत्येंद्र कुमार शाह फरार हो गया। सुरक्षा में तैनात जवानों के सो जाने के दौरान कैदी हथकड़ी सरकाकर भाग निकला। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 28 Nov 2025 10:37:48 PM IST

बिहार

अस्पताल से भागा कैदी - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) से कैदी फरार हो गया है। अस्पताल के वार्ड नंबर एक में मोतिहारी जेल का कैदी इलाज कराने के दौरान नौ दो ग्यारह हो गया। इस घटना से अस्पताल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार कैदी की पहचान मोतिहारी के कैदी सत्येंद्र कुमार शाह के रूप में की गई है। सत्येंद्र मोतिहारी जेल में बंद था और घायल होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया था।


बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कैदी वार्ड में सुरक्षा में तैनात मोतिहारी पुलिस के जवान सो गए थे। इसी दौरान सत्येंद्र ने मौका पाकर हथकड़ी सरका कर अस्पताल परिसर से भाग निकला। अन्य मरीजों ने पुलिसकर्मियों के सो जाने की पुष्टि की है।घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें कैदी वार्ड नंबर चार की तरफ से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।


इस मामले में हवलदार चंद्रकिशोर झा के बयान पर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछे जाने पर अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज ओपी इंचार्ज द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करा कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है वही मामले की जानकारी मोतिहारी पुलिस को दी गई है।