1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 May 2025 02:06:35 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहिमपुर अदौली वार्ड संख्या 41 में दिनदहाड़े एक दुकानदार के बेटे को गोली मार दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल फैल गया है।
घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। अर्जुन राय नामक व्यक्ति की किराना दुकान पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक पहुंचे। उन्होंने दुकान से कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगा। अर्जुन राय ने सामान दिया और युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद अर्जुन राय के बेटे जयराम दुकान पर पहुंचे, तभी आरोपी बिट्टू कुमार ने जयराम को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अर्जुन राय और अन्य ग्रामीणों ने घायल जयराम को तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और भय का माहौल है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी है। फायरिंग के बाद बिट्टू कुमार अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग निकला। उसके साथ आए दो अन्य युवक भी फरार हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।ग्रामीणों और स्थानीय दुकानदारों ने इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है।