1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Dec 2025 02:29:38 PM IST
अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहाँ जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 07 में देर रात बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए करीब पाँच लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने ‘माँ गुलाब मणि ज्वेलर्स’ का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और भीतर रखी तिजोरी को उखाड़कर तोड़ डाला।
पीड़ित दुकानदार विभूषण कुमार उर्फ भूषण सोनी ने बताया कि वे सरोज जायसवाल के मकान में अपनी दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। सुबह जब मकान मालिक दुकान के पास पहुँचे, तो उन्होंने शटर और पीछे का दरवाज़ा टूटा पाया। सूचना मिलने पर दुकानदार मौके पर पहुँचे और देखा कि तिजोरी टूटी पड़ी है तथा उसमें रखे जेवरात गायब हैं।
दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग 50 ग्राम सोना, करीब 3 किलो चांदी तथा ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए नथ, अंगूठी सहित अन्य जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गई है।
चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। भागते समय चोर अपने साथ लाया लकड़ी का खंभा और लोहे की रॉड मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। दुकानदार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। चोरों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है।
बाजार के बीचों-बीच हुई इस बड़ी चोरी से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है। लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने में बाजार में चार बार चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।