1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Apr 2025 08:52:48 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Phulwari Sharif ATS raid: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के बाद अब 'ग्रीन ब्रीड' व्हाट्सएप ग्रुप का खुलासा, यूपी ATS की रेड से मचा हड़कंप|
पटना के फुलवारी शरीफ में एक बार फिर देशविरोधी गतिविधियों की आहट मिली है। दो साल पहले PFI से जुड़े टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद अब 'ग्रीन ब्रीड' नामक व्हाट्सएप ग्रुप का मामला सामने आया है। यूपी और बिहार ATS की संयुक्त कार्रवाई में ग्यास नगर इलाके से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है, लेकिन 6 मई को लखनऊ में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
'ग्रीन ब्रीड' ग्रुप और देशविरोधी गतिविधियों का कनेक्शन
ATS को सूचना मिली थी कि ग्यास नगर का एक नाबालिग युवक 'ग्रीन ब्रीड' नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा है, जिसे देशविरोधी गतिविधियों में शामिल माना जा रहा है। इस ग्रुप का खुलासा गाजियाबाद में पकड़े गए दो संदिग्धों सम्मी और खालिद की निशानदेही पर हुआ। जांच में पाया गया कि युवक के मोबाइल में फिलिस्तीन से जुड़े वीडियो, संदिग्ध क्यूआर कोड और ग्रुप से संबंधित डिटेल्स मौजूद थीं। इसी क्यूआर कोड से प्रतिबंधित संगठन को करीब 7500 रुपये भेजे जाने की बात भी सामने आई है।
ATS की छापेमारी और पूछताछ से फैली सनसनी
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे ATS की टीम 8-10 पुलिस वाहनों के साथ ग्यास नगर पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली गई और मोहम्मद सेराज के बेटे को हिरासत में लेकर फुलवारी शरीफ थाना ले जाया गया। वहां करीब 6 घंटे तक पूछताछ के बाद उसे बॉन्ड भरवाकर देर रात छोड़ दिया गया।
अलीगढ़ में कर रहा था इंजीनियरिंग की तैयारी
नाबालिग के पिता ने बताया कि उनका बेटा हाल ही में इंटर की परीक्षा देकर इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए अलीगढ़ गया था और रविवार को उसकी प्रवेश परीक्षा भी थी। उन्होंने कहा कि बेटा ज़्यादातर समय पढ़ाई में ही लगा रहता था और मोबाइल का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करता था।
जांच जारी, ATS ने साधी चुप्पी
हालांकि अब तक युवक के मोबाइल से कोई स्पष्ट भड़काऊ सामग्री नहीं मिली है, फिर भी ATS ने उसका मोबाइल ज़ब्त कर लिया है और उसकी ऑनलाइन गतिविधियों की जांच जारी है। ATS इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोग इस कार्रवाई को लेकर हैरान हैं, जबकि परिवार ने बेटे की बेगुनाही की मांग की है।