1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 29 Apr 2025 10:33:57 AM IST
युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - फ़ोटो google
Patna Crime News: पटना जिले के नौबतपुर के पीपलावां थाना क्षेत्र स्थित बेला गांव सोमवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। 24 वर्षीय युवक राहुल कुमार की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक राहुल, गांव के ही आशुतोष सिंह का पुत्र था। सोमवार देर रात वह जेल से छूटकर आया था। जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीपलावां थाना प्रभारी सागर कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खबरों के मुताबिक, राहुल कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का था और हाल ही में जेल से रिहा होकर अपने गांव लौटा था। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है। राहुल की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
हत्या के बाद पुलिस ने एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मामले पर थाना प्रभारी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।