नवादा में पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल: सिपाही की बहन से प्रेम प्रसंग का मामला, ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़

नवादा में कस्टडी डेथ के बाद हंगामा; सिपाही की बहन से प्रेम प्रसंग के आरोप में हिरासत में लिए गए नाबालिग की थाने में मौत। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ की। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 10:16:20 PM IST

बिहार

थाने में मौत पर हंगामा - फ़ोटो सोशल मीडिया

NAWADA: नवादा जिले में गुरुवार सुबह पुलिस कस्टडी में एक नाबालिग युवक की मौत के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। 16 वर्षीय सन्नी कुमार को पुलिस ने बुधवार शाम काशीचक थाने में हिरासत में लिया था। उस पर बिहार पुलिस में कार्यरत एक सिपाही की बहन को भगाने का आरोप था।


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने थाने पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए सन्नी के शव को सड़क पर रखकर करीब 6 घंटे तक जाम लगाया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आपातकालीन सेवा 112 की गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब जाकर जाम हट सका। नवादा SP पूरे मामले की निगरानी के लिए मौके पर कैंप कर रहे हैं।


3 साल से चल रहा था प्रेम संबंध

सन्नी काशी चौक प्रखंड के बौरी गांव का रहने वाला था। उसका गांव की ही प्रीति कुमारी से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। एक सप्ताह पहले दोनों घर से भाग गए थे। लड़की का भाई बिहार पुलिस में सिपाही है और इसी मामले में उसने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस बुधवार शाम करीब 7 बजे सन्नी को पकड़कर थाने लाई थी। अगले दिन सुबह 7 बजे थाने परिसर में उसकी मौत हो गई।


परिजनों का दावा— गला दबाकर हत्या

मृतक की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “हमें उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पहले पता नहीं था। पर बुधवार शाम पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई। सुबह खबर मिली कि उसकी मौत हो गई है। अस्पताल पहुंचने पर हमने देखा कि पुलिस शव ले जा रही थी। गले पर रस्सी के गहरे निशान थे। साफ है, थाने में ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस और लड़की के परिवार की मिलीभगत है।”


CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

DSP राकेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में नाबालिग की मौत हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। थाने में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। नाबालिग के खिलाफ प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में FIR दर्ज थी और उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया था।