Bihar Crime News: बाइक पर खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन

Bihar Crime News: मोतिहारी में चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे गए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 15 Jan 2026 12:40:59 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी में बाइक से खतरनाक स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मोतिहारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और स्टंटबाजों में हड़कंप मच गया है।


मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने फेसबुक पर एक वीडियो देखा, जिसमें दो युवक कोटवा रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे। यह स्टंट न सिर्फ उनकी जान के लिए खतरा था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा कर रहा था।


वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवकों की पहचान शुरू की। जांच के दौरान एक युवक की पहचान पिपरा कोठी थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई, जबकि दूसरे युवक की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर निवासी विवेक कुमार के तौर पर की गई।


पहचान की पुष्टि के बाद कोटवा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बाइक से स्टंट करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी से दूर रहें। सड़क पर स्टंट करना कानूनन अपराध है और किसी को इसकी इजाजत नहीं है।

रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी