Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 17 May 2025 03:08:18 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो google
SAHARSA: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े नियम कानून बना रखे हैं, इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से आ रही है, जहां दहेज के तौर पर एक कट्ठा जमीन नहीं मिलने पर ससुरालवालों पर नवविवाहिता की हत्या किये जाने का आरोप लड़की के मायकेवालों ने लगाया है.
मृतका के परिजनों ने सुसरालवालों पर जहर खिलाकर दहेज़ हत्या करने का आरोप लगाया। इस घटना से मृतका के मायकेवालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। जबकि मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य लोग और पति फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मृतका की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र घोघसम पंचायत के सुखासन गांव वार्ड नंबर 09 निवासी नीतीश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुचिता कुमारी के रूप में हुई है। मृतका दो बहनों में सबसे बड़ी थी। मृतका के मामा ने बताया कि बड़े ही धूमधाम से अपनी भांजी की शादी 3 मार्च 2023 को किये थे। मृतका के पति गांव में ही खेती करते थे। लेकिन बीते 3 महीना से दहेज में एक कट्ठा जमीन की डिमांड की जानी लगी। उन्होंने बताया कि खगड़िया जिला स्थित शहरबन्नी चौक के पास एक कट्टा जमीन ससुर के नाम से है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
अभी 3 महीने से जमीन की खातिर सुचिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। यह दबाव बनाया जा रहा था कि जमीन नीतीश कुमार के नाम पर कर दिया जाए। मृतका के मामा ने बताया कि उन लोगों को इस बात की सूचना तक नहीं दी गई। जबकि मृतका की फुआ सुखासन गांव में ही रहती है। उनके द्वारा ही जानकारी मिली कि सुचिता को जहर खिलाया गया है। जिसकी ईलाज के दौरान राजनपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में शनिवार को मौत हो गई। मृतका के मायके वालों के द्वारा कनरिया थाने में लिखित शिकायत की गई है।
कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि एक युवती की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक के मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर दहेज़ के खातिर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतका की सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है वही ससुराल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़ित परिजन आरोपियों पर कार्रवाई करने और गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना को परिजन दहेज हत्या का मामला बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओँ की जांच कर रही है।