Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 17 May 2025 10:04:57 PM IST
अपराधियों पर कार्रवाई - फ़ोटो google
SAHARSA: निर्माणाधीन गोदाम में तोड़फोड़ किये जाने के मामले में पुलिस ने 18 बदमाशों को पकड़ा है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। घटना सहरसा के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के देहद मोड़ पर स्थित एक गोदाम की है। जहां बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ करने के बाद सभी फरार हो गये थे.पीड़ित ने इस सबंध में 6 नामजद समेत 200 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
दरअसल समीर कुमार और जितेंद्र सिंह उर्फ बूटन सिंह के बीच जमीन विवाद चल रहा था। पीड़ित समीर कुमार ने जितेंद्र सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा देने से मना करने पर उनके गोदाम में तोड़फोड़ करवाई गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक साथ 18 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनवर्षा राज नगर पंचायत के निवासी समीर कुमार थाना क्षेत्र के देहद मोड़ के समीप अपने निर्माणाधीन गोदाम में मिट्टी लेवलिंग और फर्श निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में अज्ञात लोग वहां पहुंचे और गोदाम में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो चार पहिया वाहन और 17 मोबाईल फोन भी जब्त किए गए हैं। सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के अनुसार घटना के पीछे की वजह पूर्व का विवाद है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंशु कुमार सिंह, पे० - अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, सा० व थाना - आलमनगर, जिला - मधेपुरा, मनीष कुमार सिंह पे० - माधव प्रसाद सिंह, सा० - बरैल, थाना व जिला - सुपौल, शिव शंकर कुमार पे० - नारायण पासवान, सा० - सुखसनी, थाना - किशनपुर, जिला - सुपौल, कृष्ण कुमार पे० - सुरेन्द्र भगत, सा० - बहुरवा, थाना - बनमा ईटहरी, जिला - सहरसा, मो० साकिर पे० - मो० दोस्त, सा० व थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल, राज कुमार, पे० - सुरेश पंडित, सा० व थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल, संजीव कुमार, पे० - सुभाष मेहता, सा० - लमुनिया, थाना - निर्मली, जिला - सुपौल, ललटू कुमार पे० - महेन्द्र मुखिया, सा० - सरायगढ, थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल, मो० नसीम, पे० - मो० करीम, सा० - सरायगढ़, थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल के रूप में हुई है।
वही अन्य की पहचान केशव कुमार पे० - जयप्रकाश सिंह, सा० - बरैल, थाना व जिला - सुपौल, सुमन कुमार, पे० - प्रदीप कुमार साह, सा० - चिकनी, थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल, मो० परवेज, पे० - मो० मिरतुजा, सा० - झाझा, थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल, अजय कुमार, पे० - भगवान लाल पंडित, सा० - झाझा, थाना - भवटियाही, जिला - सुपौल, आशिष कुमार, पे० - स्व० शंकर यादव, सा० - रहुआमणि, थाना - बनगाँव, जिला - सहरसा, मो० तबरेज आलम, पे० - मो० इसराईल, सा० व थाना - विरपुर, जिला - सुपौल, सुमित सिंह पे० - रमेश सिंह, सा० व थाना - विरपुर, जिला - सुपौल, रामविलाश मंडल, पे० - स्व० रामचन्द्र मंडल, सा० - मानसी पिपराही, थाना - विरपुर, जिला - सुपौल, विभाष कुमार पे० - सुरेश यादव सा० - मेहा सिमर, थाना - किशनपुर, जिला - सुपौल के तौर पर हुई है.