ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

मंगेतर के साथ ट्रेन पकड़ने जा रही थी युवती, अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंदा, 3 दिन पहले हुआ था इंगेजमेंट

पटना के संपतचक के रहने वाले आदर्श श्रीवास्तव का इंगेजमेंट 3 दिन पहले सीतामढ़ी की आरती के साथ हुआ था। मंगलवार अपने मंगेतर के साथ आरती सीतामढ़ी का ट्रेन पकड़ने के लिए हाजीपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी तभी दोनों हादसे के शिकार हो गये।

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 22 Apr 2025 05:16:51 PM IST

BIHAR POLICE

हाजीपुर में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट - फ़ोटो GOOGLE

VAISHALI: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रेमी जोड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। लोगों इस हादसे की सूचना गंगा ब्रिज थाने को दी। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 18 के पास की है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार प्रेमी और प्रेमिका को अपनी चपेटे में ले लिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों का इंगेजमेंट हो चुका था कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। 


मृतक की पहचान उसके पॉकेट में रखे कार्ड से हुई। इसके बाद पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही  परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है जबकि कि उसकी प्रेमिका की पहचान सीतामढ़ी जिले के मिर्चीवारा निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी के तौर पर हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार आदर्श कुमार पटना से बाइक पर अपनी प्रेमिका को बिठाकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने आ रहा था। तभी हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु  पाया नंबर 18 के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसे दोनों की मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी गई । 


मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि आदर्श और आरती दोनों पिछले एक साल से पटना के एक कंपनी में काम करते थे। उसी दरमियान दोनों में प्यार हो गया। तीन दिन पहे बीते 19 अप्रैल को दोनों का इंगेजमेंट भी हुआ था। 


आज मंगलवार को आरती को अपने घर सीतामढ़ी जाना था। आदर्श बाइक से उसे पहुंचाने हाजीपुर स्टेशन जा रहा था। इसी दरमियान महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 18 के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। 


इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 18 के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये हैं। मौके पर पहुंच कर देखा गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जिसके घटना की सूचना परिजनों को दी गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.