Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, अब महाराष्ट्र में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। खासकर मुंबई और पुणे के बेरोजगार और भटके हुए युवा इस गैंग के निशाने पर हैं। ख़बरों के मुताबिक, यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बहला-फुसलाकर अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। जांच एजेंसियों को इस रिक्रूटमेंट की जानकारी मिली है, और इसे रोकने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तरीका बेहद चालाकी भरा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार यह गैंग इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय है। वे ग्लैमराइज्ड क्राइम कल्चर, रील्स और वीडियोज के जरिए युवाओं को पहले लुभाते हैं। फिर बेरोजगार युवाओं को इलाके में दबदबा, पैसा, और रुतबे का लालच दिया जाता है। इस दौरान यह गैंग लॉरेंस बिश्नोई को "हीरो" के रूप में पेश करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गैंग खासकर उन युवाओं को निशाना बनाता है जो आर्थिक तंगी, सामाजिक उपेक्षा या बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्हें छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत करवाकर धीरे-धीरे बड़े क्राइम में शामिल किया जाता है। मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में इस गैंग की लगातार बढती गतिविधियां चिंता का विषय है।
बता दें कि इस गैंग ने पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में युवाओं को रिक्रूट किया। अब महाराष्ट्र में भी ठीक यही रणनीति अपनाई जा रही है। मामला सामने आने पर अब मुंबई और पुणे पुलिस इस खतरे से निपटने के लिए सक्रिय हो चुकी है और पुलिस की सोशल मीडिया सेल उन युवाओं पर नजर रख रही है जो लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरें प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं या धमकी भरे मैसेज पोस्ट कर रहे हैं। केवल यही नहीं पुणे की पुलिस ने तो कई युवाओं को काउंसलिंग के जरिए अपराध की राह छोड़ने के लिए प्रेरित तक किया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में बिश्नोई गैंग अपने मंसूबों में कामयाब होता है या पुलिस इससे पहले ही इनकी योजनाओं को नेस्तनाबूत कर पाने में कामयाब रहती है।