बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

मृतक की पहचान राजस्व कर्मचारी के पीए व जमीन कारोबारी जावेद के रूप में हुई है। वही घायल व्यक्ति की पहचान राजू के तौर पर हुई है, राजू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 13 May 2025 09:03:33 PM IST

bihar

दो लोगों को मारी गोली - फ़ोटो google

MUZAFFARPUR: सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूमि विवाद के चक्कर में गोली तक मारी जा रही है और लोगों की जाने जा रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर सामने आया है जहां दो लोगों को गोली मारी गयी है। एक की तो अस्पताल में मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।


 मृतक की पहचान राजस्व कर्मचारी के पीए व जमीन कारोबारी जावेद के रूप में हुई है। वही घायल व्यक्ति की पहचान राजू के तौर पर हुई है, राजू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय सूत्रों की माने तो मृतक जावेद का जमीन के विवादों से पुराना नाता रहा है। 


मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, साथ ही दूसरे व्य़क्ति राजू को भी गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गये। आनन-फानन में घायल जावेद को अस्पताल पहुंचाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। 


वही दूसरे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। मिथुनपुरा थाने के थानेदार राम इकबाल प्रसाद के मामले का खुलासा किये जाने का दावा किया और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही।