1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Jan 2025 02:52:11 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE
KATIHAR: कटिहार पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। कजरा रोड स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से अवैध हथियारों का जखीरा और हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को बरामद किया गया है। लूट के आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।
दरअसल सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक स्थित IIFL नॉन बैंकिंग कंपनी में लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। 6 बदमाशों ने नॉन बैंकिंग कंपनी के एक कर्मचारी से 65,169 रुपए लूट लिया था। कटिहार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने 14 जनवरी को इस मामले में छह में से एक आरोपी रेजाउल अंसारी को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रेजाउल से पूछताछ की गयी और उसी की निशानदेही पर कजरा रोड स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी की गयी। जहां मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। इस मकान से अवैध हथियारों का जखीरा और निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। बरामद सामग्री में 2 देसी कट्टा, 4 बंदूक, 1 जिंदा कारतूस के अलावा हथियार बनाने के कई उपकरण शामिल है।
इसमें 8 घिसाई पत्थर, 7 कटिंग ब्लेड, छेनी, हथौड़ी, ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग रॉड, प्लायर, सरौती, रेती, और वेल्डिंग मशीन, हथियारों के कई पुर्जे जैसे बट प्लेट, मस्केट का बॉडी, श्रीनट का बॉडी, कट्टा का बैरल, हैमर और ट्रिगर भी बरामद किया गया है। लूटकांड मामले के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि फरार अन्य अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।