1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Jan 2026 10:45:47 PM IST
अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो social media
KAIMUR: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक क्राइम कर रहे हैं और बीजेपी के नेता इसके लिए विपक्ष और तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार में बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेदार माना है।
उनका कहना है कि जब तेजस्वी यादव विदेश में थे तब बिहार में क्राइम रुक गयी थी लेकिन जब से वो विदेश से वापस बिहार लौटे हैं तब से क्राइम बढ़ गया है। उनके इस बयान से लोग भी हैरान है। इसी बीच अब ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से सामने आया है जहां बीच बाजार में सरेआम एक बैट्री दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
कैमूर जिले के भगवानपुर में खिरी बाजार में बुधवार रात एक बैट्री दुकानदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई, जो चांद थाना क्षेत्र के करवंदिया गांव निवासी रघुवंश चौरसिया के पुत्र थे। सुशील कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी अपने मौसा मुन्ना चौरसिया की बैट्री दुकान पर रहते थे।
बदमाश बाइक से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने स्थल पर मौजूद हैं। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।