Bihar News: असंतुलित होकर खाई में जा गिरी स्कूल बस, कई मासूम घायल Bihar School Holiday: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, विद्यार्थियों में अभी से ख़ुशी की लहर Bihar News: DIG की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा एक्शन, गंभीर आरोप लगने के बाद DSP को हटाया Bihar News: DIG की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा एक्शन, गंभीर आरोप लगने के बाद DSP को हटाया Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Bihar News: मिथिलांचल-सीमांचल के श्रद्धालुओं के लिए देवघर जाना अब आसान, रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Bihar Election 2025: शिवहर विधानसभा में JDU-RJD और जनसुराज में टिकट के कितने दावेदार..किसका पलड़ा भारी ? इस बार होगा त्रिकोणीय युद्द
1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Fri, 16 May 2025 08:43:55 PM IST
संदिग्ध हालत में युवक की मौत - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के समीप कटौना ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पेंगही गांव निवासी हीरा रविदास के पुत्र मुन्ना कुमार रविदास (26 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है।
जानकारी के अनुसार, मुन्ना कुमार ने छह माह पूर्व अपने ही गांव की बिंदु कुमारी से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह का बिंदु के परिवार ने कड़ा विरोध किया था। शादी के बाद मुन्ना अपनी पत्नी के साथ चेन्नई चला गया था, जहां वह एक फैक्ट्री में काम करके जीवन यापन कर रहा था। तीन महीने पहले बिंदु के भाई की शादी के लिए बिंदु को मायके लाया गया और तभी से वह वहीं रह रही थी। इसी बीच कुछ दिन पहले मुन्ना को बिंदु के भाइयों गुड्डू, दिवाकर और राजू ने फोन कर घर बुलाया, यह कहकर कि अब सुलह हो चुकी है और सभी साथ रहेंगे।
जन्मदिन पर मिला मौत का तोहफा
मुन्ना 8:30 बजे रात को चेन्नई से जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहीं से उसके सालों ने उसे रिसीव किया लेकिन घर नहीं ले गए। उसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। विडंबना यह है कि जिस दिन मुन्ना की मौत हुई, वह उसकी शादी के बाद का पहला जन्मदिन था। मां रंजू देवी ने बताया कि बेटा सुलह की उम्मीद लेकर घर लौटा था, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई।
फर्जी सुसाइड नोट का दावा
मृतक की मां रंजू देवी और बहन विद्या कुमारी का आरोप है कि मुन्ना को उसके सालों ने मिलकर धोखे से मारा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजू, जो कि ITBP में जवान है, ने हत्या की साजिश रची। साथ ही कहा कि राजू और उसके भाइयों से उन्हें पहले से धमकियां मिल रही थीं। शव की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे परिजनों ने फर्जी करार देते हुए दावा किया है कि वह मुन्ना की हैंडराइटिंग नहीं है।
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
रेल डीएसपी एजाज़ हाफ़िज़ मनी ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर स्टेशन के होम और आउट सिग्नल के बीच मिला है। प्रारंभिक जांच और एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को ट्रैक पर रख दिया गया ताकि मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि जांच हर पहलू पर चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
स्थानीय आक्रोश और न्याय की मांग
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि युवक को ससुराल वालों ने धमकी दी थी, उन्हीं लोगों ने मिलकर मारा है। वह सुलह की आस में घर आया था, लेकिन उसे धोखे से मार दिया गया। पुलिस जल्द ही पूरे मामला का खुलासा करने का दावा किया है।