Bihar Crime News: काम पर गए युवक की हत्या से सनसनी, जंगल में मिला खून से सना शव

Bihar Crime News: जमुई के सोनो थाना क्षेत्र में मुरली पहाड़ी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Sun, 01 Jun 2025 12:37:51 PM IST

Bihar Crime News

युवक की हत्या से सनसनी - फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत के मुरली पहाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा सोनो थाना को दी गई। जिसके बाद सोनो पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।


मृतक युवक की पहचान धनु मंडल के पुत्र कृष्ण मंडल के रूप में की गई है। मृतक युवक दुधनिया गांव का रहने वाला था। वही युवक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी आरती देवी की चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के दो बच्चे हैं और मृतक राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।


मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह युवक अपने घर से राजमिस्त्री कार्य के लिए डुमरी गांव के लिए निकले थे और देर शाम वापस घर नहीं लौटे। मृतक के परिजनों द्वारा कल रात से ही इनकी खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान आज तड़के सुबह मृतक युवक का शव मुरली पहाड़ी के समीप जंगल से बरामद किया गया। मौके पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार भी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। 


एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पूर्ण खुलासा हो पाएगा। मृतक के परिजनों द्वारा आपसी विवाद में हत्या कर देने की बात कही गई है। परिजनों के निशानदेही पर जमुई पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।