Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Apr 2025 07:36:44 PM IST

Bihar Crime News

गिरफ्त में 8 शातिर - फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: गया पुलिस ने नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 8 युवकों को आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।


सिटीएसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोधगया थाना क्षेत्र के मोच मोचारीमगांव में एक किराए के मकान में छापेमारी कर छात्र जैसे दिखने वाले गया और औरंगाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले युवकों क गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, आजाद कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार और अभिषेक कुमार शामिला हैं। इन्हें कई मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड, पासबुक और आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक रांची के एक सोशल साइट से संपर्क में थे और विदेश नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वालों से संपर्क कर जल्दी विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

रिपोर्ट- नितम राज, गया